सुरक्षा जवानों की बड़ी कार्रवाई: बीजापुर में 18 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
Naxalites
18 Naxalites Arrested in Bijapur : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की है। अलग-अलग अभियानों में 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, और इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। यह गिरफ्तारियां बीजापुर जिले के तीन अलग-अलग स्थानों से की गईं। इससे पहले, मंगलवार को सुकमा जिले से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी के अनुसार, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष इकाई 'कोबरा' बटालियन ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की। बीजापुर के गुंजेपरती गांव के जंगल में पुलिस ने 10 नक्सलियों को पकड़ा, जिनके पास विस्फोटक और माओवादी दस्तावेज मिले। इसके अलावा, कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस ने बासागुड़ा के राजपेंटा और सारकेगुड़ा गांवों के जंगलों में छापेमारी करते हुए सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बैटरी और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गईं।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई में भैरमगढ़ के चिहका गांव के जंगल से एक और नक्सली को पकड़ा गया, जिसके पास भी विस्फोटक सामग्री थी। वहीं, मंगलवार को सुकमा जिले से गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, माओवादी दस्तावेज और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
इन नक्सलियों के गिरफ्तार होने के साथ ही यह खुलासा हुआ कि वे सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों में रावा हदमा, वेत्ती आयता, बरसे भीमा और मदकाम कोसा शामिल हैं।
इस बीच, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कुल 20 लाख रुपये के इनाम घोषित पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से तीन नक्सलियों ने बीजापुर में आत्मसमर्पण किया, जबकि दो ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण किया। झारखंड के पलामू में एक नक्सली उपेंद्र भुइंया को गिरफ्तार किया गया, जो पिछले साल दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही यह बयान दिया था कि मार्च 2026 तक देश को माओवादी उग्रवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती कार्रवाई से माओवादी उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी रणनीतियों को देखा जा रहा है, जो राज्य में शांति बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।