दमोह में 7 से 9 अप्रैल तक कैंप लगाएगा NHRC: मिशनरी अस्पताल में नकली डॉक्टर के इलाज से हुई थी 7 लोगों की मौत

Update: 2025-04-06 05:22 GMT
मिशनरी अस्पताल में नकली डॉक्टर के इलाज से हुई थी 7 लोगों की मौत
  • whatsapp icon

दमोह, मध्यप्रदेश। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग 7 से 9 अप्रैल तक दमोह में जांच कैंप लगाएगा। दमोह में बीते दिनों मिशनरी अस्पताल में नकली डॉक्टर के इलाज से 7 लोगों की मौत हो गई थी। यह मामला सामने आने पर NHRC के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने जांच के आदेश की बात कही थी।

प्रियांक कानूनगो ने बताया कि, "मामले की जांच के लिए मेरे आदेश पर गठित किया गया राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का जांच दल 7 अप्रेल से 9 अप्रेल तक दमोह में कैम्प कर जांच करेगा। यदि कोई पीड़ित या कोई अन्य व्यक्ति मामले से संबंधित जानकारी प्रदान करना चाहते हैं तो दमोह में जांच दल से भेंट कर सकते हैं। जांच दल प्रशासनिक अधिकारियों सहित शिकायत में उल्लेखित संस्थान व व्यक्तियों का परीक्षण करेगा।"

मिशनरी के अस्पताल में नक़ली डॉक्टर द्वारा ह्रदय रोग के उपचार के नाम पर रोगियों के ऑपरेशन किए जाने के दौरान 7 लोगों की अकाल मृत्यु का मामला प्रकाश में आया था। प्रियांक कानूनगो ने यह भी बताया था कि, शिकायत के अनुसार उक्त मिशनरी अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से आच्छादित है इसलिए सरकारी राशि का दुरुपयोग भी किया गया है।

Tags:    

Similar News