Major Road Accident: नेशनल हाइवे पर पलटा मिट्ठी से भरा डंफर, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Update: 2025-02-09 03:02 GMT

Major Road Accident

Gujarat Major Road Accident : गुजरात। थराद नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां रेत से भरा डंफर एक नाली पर गिर गया है। सड़क के किनारे बनी नाली में काम कर रहे चार मजदूरों की रेत में दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों में तीन महिलायें और एक बच्चा शामिल है। यह हादसा थराद नेशनल हाईवे पर खेंगरपुरा गांव के पास हुआ।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा शनिवार को थराद के खेंगरपुरा के पास उस वक्त हुआ, जब सड़क के किनारे एक नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। मिट्टी से भरा डंपर नाले पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पलट गया और नाले में काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा। इस हादसे में चार लोग डंपर के नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल

मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए थराद रेफरल अस्पताल भेजा गया है। वहीं, थराद पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे की सही वजह का पता चल सके। 

पहले भी गुजरात में हुए थे बड़े हादसे

गुजरात में हाल के दिनों में सड़क हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। 2 फरवरी 2025 को डांग जिले में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था, जब सापुतारा हिल स्टेशन के पास एक निजी लक्जरी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 17 लोग घायल हो गए थे। यह बस हादसा तड़के करीब 4:30 बजे हुआ था। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई।

सापुतारा हादसे में 5 लोगों की मौत

यह बस तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारका जा रही थी और उसमें 40 से अधिक लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जिनमें 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं। यह हादसा उस समय हुआ जब बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात जा रही थी।

Tags:    

Similar News