Raipur News: HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने देर रात बुलाई बैठक, बोले- आपात स्थिति के लिए रहे तैयार
CG Health Department Alert about HMPV Virus : रायपुर। HMPV वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) अलर्ट हो गया है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) ने देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की है और जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से किसी भी आपात स्थिति के लिए निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम लगातार रख रही नजर
इस बैठक में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 'एचएमपीवी वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य में कोई आपातकालीन स्थिति नहीं है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इससे संक्रमित लोग पाए गए हैं, इसलिए इसे लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की एक टीम इस वायरस पर लगातार नजर रख रही है।
भारत में एचएमपी वायरस के कितने केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में अब तक एचएमपी वायरस के कुल 8 केस मिले हैं। कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस और मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए हैं। इसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट पर है।
स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए राज्य में हो रही जांच और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के विषय में जानकारी ली है।