रघुवंश बाबू के बेटे सत्यप्रकाश जदयू में शामिल

Update: 2020-10-08 13:31 GMT
रघुवंश बाबू के बेटे सत्यप्रकाश जदयू में शामिल
  • whatsapp icon

पटना। स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह गुरुवार को जदयू में शामिल हो गए। जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सत्य प्रकाश को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर वसिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आज की राजनीति में रघुवंश बाबू जैसा नेता अब नहीं हो सकता, उन्होंने जिस जगह काम किया, वहां उन्होंने अमिट छाप छोड़ दिया। उनको बिहार कभी नहीं भूल पायेगा।

सत्य प्रकाश सिंह ने जदयू में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पिताजी कहते थे कि परिवार का एक सदस्य राजनीति में होना चाहिए था। अंतिम दिनों में जो चिट्टी उन्होंने लिखी थी, उसमें वैशाली को लेकर इशारा किया था कि मैं राजनीति में आऊं, इसलिए हम राजनीति में आये हैं।

Tags:    

Similar News