बीमारी का डर दिखाकर बना रहे थे ईसाई, कन्वर्जन कराने के आरोप में दो गिरफ्तार
बुरहानपुर में कन्वर्जन कराने के आरोप में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। धूलकोट क्षेत्र में लोगों को रूपये का लालच देकर मतांतरण के लिए तैयार कर रहे थे|
बुरहानपुर। जिले के अनुसूचित जनजाति बहुल धूलकोट क्षेत्र में बीते करीब पांच साल से कन्वर्जन का जाल बुन कर लोगों को ईसाई बना रहे दो आरोपितों को निंबोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें मत परिवर्तन कर पास्टर बना भाया उर्फ भैयालाल भिलाला उर्फ बेंजामिन निवासी मिट्ठू फालया धूलकोट और उसका सहयोगी भाउलाल निवासी सैलानी फालया धूलकोट शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि दोनों आरोपित काफी समय से धूलकोट क्षेत्र में लोगों को रूपये का लालच देकर कन्वर्जन के लिए तैयार कर रहे थे। कई लोगों का कन्वर्जन भी करा चुके थे। अब वे गांव के अन्य लोगों पर इसके लिए दबाव बना रहे थे। उनकी बात नहीं मानने वालों को गंभीर बीमारियां होने और परिवार पर विपदाएं आने की डर दिखाते थे। पुलिस की जांच से पता चला है कि क्षेत्र के करीब पचास लोग कन्वर्जन के लिए तैयार हो चुके थे। कई ने चिखलियां गांव में बनाए चर्च में जाना व प्रार्थना करना भी शुरू कर दिया था। आरोपितों का नेटवर्क नेपानगर, धूलकोट, बोरी, चिखल्या सहित आसपास कई गांवों में फैला था।
शिकायत से मामला आया सामने-
भाया उर्फ बेंजमिन धूलकोट निवासी दिनेश मंडलोई पर बीते एक माह से कन्वर्जन के लिए दबाव बना रहा था। लगातार परेशान किए जाने पर दिनेश ने कुछ दिन पहले धूलकोट पुलिस चौकी में इसकी लिखित शिकायत की थी। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा को लगने पर उन्होंने निंबोला थाना प्रभारी को मामले की तह तक जाने और सबूत जुटाने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शिकायत सही पाई गई। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस दोनों आरोपितों के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपितों की पर्दे के पीछे के मददगार और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है।