Tomato Price: टमाटर के दामों में बड़ा बदलाव, जानिये केंद्र सरकार ने क्या लिया फैसला
Tomato Price: टमाटर के कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है l
Tomato Price: टमाटर के पिछले कुछ दिनों में हमने देखा कि आसमान के भाव चढ़े हुए थे l लेकिन अब इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट आई है l केंद्र सरकार ने टमाटर के भाव में बड़ा उलटफेर किया है l बीते एक महीनों में अगर देखा जाए तो इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई है l सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टमाटर कि कीमतों में 22% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है l इसकी वजह जो सामने आई है उसमे कहा जा रहा कि टमाटर कि सप्लाई काफी ज्यादा बेहतर हुई है पहले के मुताबिक l आगे आने वाले समय में टमाटर के भावों की बात करें तो इसमे और गिरावट देखने को मिलेगी l
15 रुपये कम हुए टमाटर के भाव
रविवार के आंकड़ों में जो बातें कही जा रही है उसके मुताबिक देशभर में टमाटर कि डिमांड बढ़ने की वजह से मासिक आधार पर इसकी कीमतों में 22.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है l एक आधिकारिक बयान में जो आंकड़े दिए गए हैं उसके मुताबिक 14 नवंबर से पहले तक इसका दाम 67.50 रुपये थे जबकि 14 नवंबर के बाद इसकी कीमत 52.35 रुपया हो गया l इस आंकड़े के हिसाब से अगर देखा जाए तो टमाटर के कुल कीमत में 15.15 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है l