Elon Musk: X प्लेटफॉर्म छोड़कर दूसरा एप यूज करने लगे यूजर, डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती से पड़ा असर

Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती रखने का खामियाजा एलन मस्क को उठाना पड़ रहा है l

Update: 2024-11-16 16:27 GMT

Elon Musk: एलन मस्क को अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का साथ देना काफी महंगा पड़ गया l इस चुनाव में जिस तरह से ट्रंप ने अपना समर्थन डोनाल्ड ट्रंप को दिखाया उसके बाद से बहुत यूजर्स एक्स को छोड़कर दूसरा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूज करने लगे l बता दें कि जिस तरह से मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप ने कहा सपोर्ट किया शायद उस तरह का सपोर्ट लोगों ने नहीं किया l आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DOGE) का हेड बना दिया है l 

X का दामन छोड़ लोगों ने क्या चुना 

कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि लोगों ने एक्स का दामन छोड़कर Bluesky का दामन थाम लिया है l अब एक्स कि तरह ही Bluesky नाम का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ गया है l अभी तक के इस प्लेटफॉर्म को लेकर जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक हर दिन करीब 10 लाख लोग Bluesky पर शिफ्ट हो रहे हैं l वर्तमान में इस प्लेटफॉर्म के पास करीब 1.67 करोड़ यूजर्स है l और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है l 

Bluesky प्लेटफॉर्म कैसा है 

Bluesky की अगर बात करें तो आपको बता दें कि यह आपको इसकी आजादी देता है कि उनका डेटा कंपनी के सर्वर के बाहर रहे l इस प्लेटफॉर्म में कंपनी प्रीमियम सर्विस भी देती है l जिसमें यूजर मनपसंद डोमेन नेम चुनना और पर्सनलाइजेशन के लिए कुछ एक्स्ट्रा चीजें शामिल है l यूजर इस तरह के फीचर को एक्स से अलग बताते हैं l जो जानकारी सामने आई है उसमें ब्लूस्काई ने भी ऑफिशियली अनाउंस किया है कि उसके पास 10 लाख नए यूजर्स आए हैं l 

Tags:    

Similar News