Share Market: इजराइल- ईरान जंग का शेयर बाजार पर दिखा असर, दूसरे दिन भी दिखी भारी गिरावट

Share Market: इजराइल और ईरान के युद्ध का असर शेयर मार्केट पर भी दिखाई देना शुरू हो गया है l

Update: 2024-10-04 13:09 GMT

Share Market: इन दिनों इजराइल और ईरान के बीच जंग छिड़ी हुई है l आए दिन ऐसी खबर आ रहीं है कि इजराइल लेबनान और हिजबुल्लाह पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है l इस जंग के चलते शेयर बाजार पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है l लगातार दूसरे भी शेयर बाजार में भी भारी गिरावट दिखाई दे रही है l कुल मिलाकर इंडेक्स लगातार तीन सप्ताह तक पॉजिटिव रिटर्न के बाद 30 सितंबर-4 अक्टूबर के सप्ताह में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं l 

क्या है शेयर बाजार गिरने की वजह 

शेयर बाजार के गिरने के कई कारण निकल के सामने आए हैं l जैसे कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, सेबी द्वारा एफएंडओ सेगमेंट में विनियामक परिवर्तन और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निकासी l लेकिन इतने सारे उतार चढ़ाव के बीच अब इंडेक्स अपने पहले के निचले स्तर से 1.5 प्रतिशत तक संभल गया है l लेकिन अभी भी शेयर बाजार को लेकर यही सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले समय में भी शेयर बाजार में भी लगातार गिरावट जारी रहेगी l सवाल यह इसीलिए उठ रहा है कि क्योंकि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है l  

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग 

कई महीनों से देखा जा रहा है कि इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लगातार जंग जारी है l इस युद्ध में हिजबुल्लाह के चीफ नेता नसरअल्लाह की भी मौत हो चुकी है l लेकिन इसके बाद भी युद्ध का विराम होता नज़र नहीं आ रहा है l और दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध का असर सीधे तौर पर बाजार पर देखा जा रहा है l ऐसी स्थिति कब तक बनी रहेगी फिलहाल ये कहना भी मुश्किल है l आपको बता दे कि हमारे में मारे गए हिजबुल्लाह के नेता को आज गुपचुप तरीके से दफन किया गया l 

Tags:    

Similar News