Muhurat Trading: भारत मे मुहूर्त ट्रेडिंग का दिखा कमाल, निवेशकों ने घंटे भर में कमाए लाखो रुपये

Muhurat Trading 2024: आज यानी 1 नवंबर को हुए मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों की बल्ले- बल्ले हो गई l

Update: 2024-11-01 16:16 GMT

Muhurat Trading 2024: साल भर इंतजार के बाद आज यानी एक नवंबर को शेयर मार्केट में खास सेशन का आयोजन हुआ l जिसके मुहूर्त ट्रेडिंग कहते है l जैसे ही आज मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुला निवेशकों की खुशी दोगुनी हो गई l आज 1 नवंबर को शाम में 6 से 7 के बीच मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू हुई l आज के दिन बाज़ार सेंसेक्स 435 अंकों के साथ और निफ्टी 111 अंकों के साथ चढ़कर खुला l और जब यह बाजार बंद हुआ तो सेंसेक्स 335 अंक उछलकर 79,724 पर चला गया तो वहीं निफ्टी 94 अंक चढ़कर 24,299 पर हो गया था l आज इस मुहूर्त ट्रेडिंग में घंटों भर के अंदर निवेशकों ने जमकर कमाई की l 

इन शेयरों ने किया कमाल 

आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान जब बाजार खुला तो सबसे पहले निफ्टी-50 में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, NTPC, BEL और आयशर मोटर्स के शेयरों में ताबड़तोड़ उछाल देखने को मिला l शुरुआत में इन्होंने कमाल की कर दिया l वहीं अगर आज अडानी के शेयरों की बात करें तो अडानी पावर और अडानी एनर्जी के शेयर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए l जबकि आज रिलायंस के शेयरों ने कुछ खास कमाल नहीं किया l 

इस शेयर से निवेशकों ने कमाए करोड़ों रुपये 

आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान अब तक के सबसे महंगे शेयर में गिने जाने वाले स्टॉक एसिड इन्वेस्टमेंट ने ग़ज़ब का कारोबार किया l आज के ही दिन इसका मार्केट कैप 4.48 लाख करोड़ तक बढ़ गया l जिसकी वज़ह से निवेशकों को घंटे भर के अंदर लगभग 4 लाख का फायदा मिल गया l 

मुहूर्त ट्रेडिंग की बात करे तो भारत में शेयर ब्रोकर दिवाली के बाद ही को अपना वित्तीय वर्ष का शुरुआत मानते हैं l कई निवेशक इस अवधि के दौरान शेयर खरीदना आने वाले वर्ष के लिए समृद्धि को आमंत्रित करने का एक तरीका मानते हैं l कई व्यापारी इसे अपने लिए काफी शुभ समय भी मानते हैं l 

Tags:    

Similar News