शेयर बाजार में हाहाकार: 10 सेकंड में 19 लाख करोड़ का नुकसान, सेंसेक्स 3000 तो निफ्टी 1000 अंक फिसला

Stock Market Updates 07 April 2025: आज सोमवार को सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद दुनिया भर के शेयर बाजार में गिरावट आई है। एशियाई बाजार में भी सोमवार को तगड़ी गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल रंग में कारोबार कर रहे हैं। वहां अमेरिका के बाजार में भी हाहाकार देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 2759.10 अंक यानी 3.66 फीसदी गिरावट के बाद करीब 72,605.59 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 892.35 अंक यानी 3.90 फीसदी गिरकर करीब 22,012.10 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
सोमवार की सुबह से ही बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार लाल रंग में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 2825.25 अंक यानी 3.75 फीसदी की गिरने के साथ करीब 72,539.44 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 924.65 अंक यानी 4.04 फीसदी गिरावट के बाद करीब 21,979.80 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
10 सेकंड में डूबे 19 लाख करोड़
एक कारोबारी दिन पहले यानी 4 अप्रैल 2025 शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये था। वहीं, आज 7 अप्रैल को मार्केट खुलते ही यह 3,83,95,173.56 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका सीधा मतलब हुआ कि 10 सेकंड में निवेशकों को 19,39,712.9 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
केवल एक कंपनी के शेयर में है तेजी?
सेंसेक्स के 30 शेयर में सिर्फ भारती एयरटेल ही ग्रीन जोन में हैं लेकिन उसमें भी तेजी एक फीसदी से कम है। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील, इंफोसिस और टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा गिरावट है। बीएसई पर आज 2289 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1029 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 1101 में गिरावट का रुझान है और 159 में कोई बदलाव नहीं है।
शुक्रवार को कैसा था शेयर बाजार?
शुक्रवार 04 अप्रैल को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 930 अंक गिरकर करीब 75,364 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 345 अंक की गिरावट के बाद 22,904 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।