Real Estate: रियल एस्टेट में आने वाली है मंदी, इन 8 शहरों से आए चौंकाने वाले आंकड़े

देश में रियल एस्टेट सेक्टर के अंदर मंदी के संकेत दिखाई देने अभी से शुरू हो गए हैं l

Update: 2024-10-08 13:00 GMT

Real Estate: रियल एस्टेट को लेकर कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं l जिसमें बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट बिजनेस में गिरावट आने वाली है l ये बात 8 शहरों के आंकड़ों को लेकर बताया जा रहा है l आपको बता दें कि दिल्ली- एनसीआर में जुलाई- सितंबर के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़ गई है l जिसकी वजह से यह इकाई 10,098 हो गई है l पिछले साल तक ये इकाई सिर्फ 7,800 तक ही थी l इस बिजनेस में मंदी के संकेत उस समय दिखाई दिए है जब आरबीआई एनपीसी अपने पॉलिसी रेट का ऐलान करने वाला है l

 8 शहरों के क्या है रिपोर्ट 

आज यानी मंगलवार को रियल एस्टेट इनसाइट नाम की एक रिपोर्ट सामने आई है l यह रिपोर्ट रियल एस्टेट ब्रोकरेज मंच प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने भारत के हाउसिंग मार्केट पर जारी किया है l इस रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से सितंबर में कुल 96,544 यूनिट्स बेची गई है जोकि 2023 के आंकड़ों 1,01,221 से पांच फीसदी कम है l बाकी आठ शहरों के आंकड़ों की बात करे तो इकाइयों की संख्या सालाना आधार पर 1,23,080 से 25 फीसदी घटकर 91,864 यूनिट रह गई हैं l इन सब के अलावा प्रॉपटाइगर की आई रिपोर्ट में मकानों की कीमतों में वृद्धि दिखाई गई है l उसमें बताया गया है कि आठ शहरों में कीमतों में औसतन करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है l 

दिल्ली छोड़कर इन शहरों में आई गिरावट 

हाल ही में जो आंकड़े सामने आए है उसमे बताया गया है कि दिल्ली को छोड़कर बाकी सारे शहरों में मकानों की बिक्री में गिरावट आई है l जिन सात शहरों में गिरावट की बात कही जा रही है उनमें अहमदाबाद है जहां 9 प्रतिशत की गिरावट आई है l बेंगलुरु में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है, चेन्नई में आठ प्रतिशत की, हैदराबाद में 19 प्रतिशत की और कोलकाता में बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है l 

Tags:    

Similar News