Boat IPO: Boat लाने जा रहा 4000 हजार करोड़ का IPO, जानिए इसकी मार्केट हिस्सेदारी

Boat IPO: शार्क टैंक इंडिया के ज़ज अपनी कंपनी boat का आईपीओ लाने जा रहे हैं l;

Update: 2024-11-15 13:03 GMT

Boat IPO: शार्क टैंक इंडिया के ज़ज अमन गुप्ता की कंपनी बोट काफी ज्यादा चर्चित है l अभी हाल ही में कंपनी के मालिक अमन गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है l लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाला ब्रांड बोट अगले साल 4000 हजार करोड़ का आईपीओ लाने जा रहा है l यह बात इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि कंपनी ने आईपीओ के लिए ICICI सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा को बैंकर के लिए अंतिम रूप दे दिया है l बता दें कि बोट कंपनी 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा का लक्ष्य रख सकती है l 

क्या है बोट का रेवेन्यू 

बता दें कि बोट का रेवेन्यू इस साल यानी 2024 में 5 फीसदी गिरकर 3,285 करोड़ रुपये की हो गई है l अब कंपनी ने फिलहाल अपने घाटे को कम कर दिया है l बात करे आईपीओ लाने की तो त्योहार सीजन के समय ऑडियो की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखी गई है l लेकिन इसका वियरेबल्स सेगमेंट सुस्त है l 

बोट की मार्केट हिस्सेदारी 

अमन गुप्ता और समीर मेहता ने साल 2014 ने बोट कंपनी की शुरुआत की थी l वहीं कंपनी ने अब तक 171 मिलियन डॉलर का फंड भी जुटा लिया है l भारत के मार्केट में अगर इसकी हिस्सेदारी की बात करे तो 26.7 फीसदी हिस्सेदारी बोट कंपनी रखती है l बाकी मार्केट ट्रैकर की माने तो जून तिमाही से साल दर साल इसके शिपमेंट में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है l 

Tags:    

Similar News