छत्तीसगढ़: अमित शाह 15 और जेपी नड्डा 13 दिसंबर को आएंगे छत्तीसगढ़, दौरे से पहले नक्सलियों ने की 4 ग्रामीणों की हत्या
Amit Shah and JP Nadda Chhattisgarh Visit : छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिंसबर को तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। नेताओं के दौरे को लेकर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। लेकिन नेताओं के दौरे से पहले नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए अब तक चार ग्रामीणों की हत्या की। इतना ही नहीं जवानों के कैम्प पर भी हमला किया गया था।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचने के बाद बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे किसी कैंप में रात बिताएंगे। हालांकि सुरक्षा कारणों से उनके ठहरने की जगह का खुलासा नहीं किया गया है। इस दौरे में कोई राजनीतिक कार्यक्रम शामिल नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, शाह का दौरा केवल नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मिलने और अभियानों की समीक्षा तक सीमित रहेगा। सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। पैरामिलिट्री और स्थानीय पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक से बचने के लिए सतर्क है।
जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा 13 दिसंबर को रायपुर आएंगे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा विष्णुदेव साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। साइंस कॉलेज ग्राउंड में भाजपा की आमसभा होगी जिसमें एक साल के भाजपा सरकार के कामकाज को जनता के सामने पेश किया जायेगा।
नक्सलियों ने कराई मौजूदगी दर्ज
हाल ही में नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा तो वहीं सुरक्षा जवानों द्वारा लगाए गए कैंप पर भी हमला किया। नक्सलियों ने बीजापुर में चार ग्रामीणों की हत्या मुखबिरी और बीजेपी के लिए पर कर दी। इन हमलों को उनकी मौजूदगी दर्ज करवाने की कोशिश मानी जा रही है।