CG News: सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में धमाका, छात्रा गंभीर रूप से झुलसी...

Update: 2025-02-21 16:10 GMT

बिलासपुर। शहर के मंगला रोड स्थित सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें एक 10 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। यह घटना स्कूल की छात्राओं के बाथरूम में हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।  

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, स्कूल में परीक्षाएं चल रही थीं। करीब सवा 10 बजे कक्षा 4 की छात्रा स्तुति (नाम बदला हुआ) बाथरूम गई। वहां उसने पाइपलाइन का फ्लश दबाया, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर स्कूल के छात्रों और स्टाफ में भगदड़ मच गई। जब शिक्षकों की टीम ने बाथरूम का निरीक्षण किया, तो स्तुति को फर्श पर गंभीर हालत में पाया गया। उसके पैर, पीठ और बाल जल चुके थे। उसे तुरंत नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।  

पैकिंग में विस्फोटक होने का शक

मौके पर मिले साक्ष्यों से पता चला कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ के कारण हुआ। वहां से सिल्वर पैकिंग का एक चिथड़ा भी बरामद हुआ है, जिसमें विस्फोटक भरा होने का शक जताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी संदेह जताया गया है कि यह पदार्थ स्कूल की लैब से लाया गया हो सकता है। हो सकता है कि इसमें सोडियम या कोई अन्य रासायनिक सामग्री हो, जो पानी के संपर्क में आने पर फट गई।  

बच्चों की शरारत या किसी को बनाया निशाना!

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाने में स्कूल प्रबंधन की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह धमाका किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाकर किया गया था या फिर यह बच्चों की शरारत का नतीजा है, इसकी जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News