Chhattisgarh New DGP: छत्तीसगढ़ नए DGP के लिए सरकार ने दिल्ली भेजे तीन नाम, जानिए कौन है मजबूत दावेदार

Update: 2024-12-09 04:14 GMT

Chhattisgarh New DGP 

Chhattisgarh New DGP : रायपुर। छत्तीसगढ़ को नए तक नया डीजीपी मिल जाएगा। राज्य सरकार ने नए डीजीपी के लिए तीन नामों को फाइनल करके दिल्ली भेजा है। इन नामों में 1992 बैच के आईपीएस पवन देव, अरुण देव गौतम और 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, डीजीपी की दौड़ के लिए पांच अफसरों का पैनल बनाया गया था। एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी पैनल में रखा गया था, लेकिन यूपीएससी को भेजे गए पैनल में केवल तीन नाम ही रखे गए हैं।

तीनों नामों में प्रबल दावेदार कौन

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली भेजे गए तीनों नाम में छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के लिए सबसे प्रबल दावेदार पवन देव को माना जा रहा है। पवन देव 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी है। दरअसल, जुलाई महीने में अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता प्रमोट हो गए थे, लेकिन एक पुराने केस के चलते पवन देव का प्रमोशन लिफाफे में बंद हो गया।

बीते अक्टूबर महीने में पवन देव को क्लीन चिट देते हुए उनके खिलाफ चल रही जांच की फाइल सरकार ने बंद कर दी। सरकार के इस फैसले के बाद पवन देव डीजीपी की दौड़ में शामिल हो गए और एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि, वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में खत्म हो रहा था, लेकिन उनके रिटायरमेंट के ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य सरकार ने जिन तीन नामों का पैनल यूपीएससी को भेजा हैं, इनमें से एक नाम अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के ठीक एक दिन पहले तक घोषित कर दिए जाएंगे।

 

Tags:    

Similar News