CG News: लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार - हत्या मामले में पांच लोगों को मौत की सजा, कोरबा फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 2021 में 16 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या तथा उसके परिवार के दोसदस्यों की हत्या के लिए पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) ने मामले में एक अन्य आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ममता भोजवानी ने संतराम मझवार (49), अब्दुल जब्बार (34), अनिल कुमार सारथी (24), परदेशी राम (39) और आनंद राम पनिका (29) को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 376 (2) जी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य धाराओं तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया और उन्हें मौत की सजा सुनाई। बुधवार को विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी है।