छत्तीसगढ़ मनपसंद ऐप: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन ले सकेंगे सारे ब्रांड्स की जानकारी, सरकार ने कर दी ये व्यवस्था

Update: 2024-11-14 10:13 GMT

Chhattisgarh Manpasand App

Chhattisgarh Manpasand App : रायपुर। शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शराब के शौक़ीन अब अपने मनपसंद ब्रांड की शराब की उपलब्धता (availability) को ऑनलाइन घर बैठे-बैठे चेक कर सकते है। राज्य सरकार ने इसको लेकर बड़ी व्यवस्था कर दी है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने मनपसंद ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से शराब के शौकीन अपनी पसंद के ब्रांड की शराब ऑनलाइन आसानी से ढूंढ सकते हैं। ऐप में ब्रांड के साथ शराब की कीमत की जानकारी तथ अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा ग्राहक दुकान में शराब न होने पर या अन्य सम्बंधित शिकायत ऐप के माध्यम से कर सकते है। 

सरकार के राजस्व में होगी वृद्धि

आबकारी विभाग द्वारा लांच किए गए मनपसंद ऐप में शराब ढूंढने के साथ उसकी उपलब्धता, डिमांड के साथ कांटेक्ट नंबर, शिकायत कराने के ऑप्शन के साथ आबकारी विभाग की सूचना का ऑप्शन दिया गया है।

सूचना के ऑप्शन में ऐप को उपयोग करने का तरीका बताया गया है। ऐप के माध्यम से शराब के बारे में जानकारी मिलने से मदिरा प्रेमियों को अपने पसंदीदा ब्रांड खरीदने भटकना नहीं पड़ेगा। इससे सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी और दुकानों में स्टॉक का क्लीयरेंस भी जल्दी होगा। 

बता दें कि, आबकारी विभाग की सचिव आर संगीता की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन में आबकारी विभाग की बैठक हुई थी। इस बैठक में इस मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन ‘मनपसंद’ को लॉन्च किया गया। इस एप के माध्यम से ग्राहक मदिरा दुकान में अपनी पसंद का ब्राण्ड उपलब्ध न होने पर उसकी सुनिश्चित करने की जानकारी भी विभाग को दे सकेंगे।

कैसे करें ऐप का उपयोग?

  • सबसे पहले “मनपसंद” ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करेंगे तो स्क्रीन पर 6 विकल्प दिखाई देंगे।
  • मदिरा खोजने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • शराब का प्रकार और जिला चुनने के बाद अपने जिले की दुकानों की सूची देखें।
  • नजदीकी दुकान पर क्लिक करके वहां उपलब्ध ब्रांड्स की लिस्ट प्राप्त करें।
Tags:    

Similar News