बिलासपुर में नायाब तहसीलदार की दबंगई: इंजिनियर भाई ने पुलिस से की मारपीट, FIR दर्ज करने पर कलेक्टर को लगाया फोन

Update: 2024-11-19 09:27 GMT

बिलासपुर में नायाब तहसीलदार की दबंगई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से नायाब तहसीलदार और उसके इंजिनियर भाई की दबंगई का मामला सामने आया है। बस्तर जिले के करपावंड में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके इंजीनियर भाई विनय मिश्रा ने पुलिस थाने में ऑन ड्यूटी ऑफिसर्स से दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं आरक्षण को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में अब नायाब तहसीलदार ने पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है।

जान से मारने की दी धमकी 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन 16 नवंबर की रात नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा शराब के नशे में थे। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार किया। उनका दावा है कि ब्रेथ एनालाइजर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिस ने बताया कि तहसीलदार के इंजीनियर भाई विनय मिश्रा ने थाने में पहुंचकर आरक्षकों को जान से मारने की धमकी दी। इस पर उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया। 

तहसीलदार ने एसपी, आईजी और डीजीपी से की शिकायत 

मामला दर्ज होने के बाद नायब तहसीलदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इसके साथ ही उन्होंने इसे झूठे केस में फंसाने का प्रयास बताया और इस मामले की शिकायत एसपी, आईजी और डीजीपी से की है। घटना के दौरान, तहसीलदार ने कलेक्टर को कॉल कर मामले में हस्तक्षेप की कोशिश की।

हालांकि बाद में तहसीलदार को, उनके पिता और भाई के साथ रिहा कर दिया गया। पुलिस और तहसीलदार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी रजनेश सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

मध्य प्रदेश की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

छत्तीसगढ़ की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

उत्तर प्रदेश की खबर पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये

देश की अन्य खबरें पढ़नें के लिए क्लिक कीजिये


Tags:    

Similar News