Pandit Dhirendra Shastri: मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री
Pandit Dhirendra Shastri : छत्तीसगढ़। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को बंद करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि, 'जिन्हें सनातन संस्कृति के बारे में पता हो पूजा पाठ पाठ और सामग्री कि शुद्धता के बारे में पता हो उन्हें ही यह कार्य दिया जाना चाहिए।' पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यह बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम भी दिखाई दे रहे हैं।
महाकुंभ पर बात करते हुए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, जिन्हें सनातन संस्कृति, हिन्दू देवी - देवताओं और पूजा - पाठ का ज्ञान हो ऐसे लोगों को कार्य देना चाहिए। जिन्हें इस बारे में ज्ञान नहीं है निश्चित रूप से वे नाश ही करेंगे। कहीं थूक कांड, कहीं पेशाब कांड तो कहीं फलों पर गन्दगी लगाते हुए...ऐसा हो सकता है कि, यह षड्यंत्र का हिस्सा हो हम यह नहीं कह रहे की ऐसा वे (गैर हिन्दू) ही कर रहे हैं...।
इसके आगे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...गैर हिन्दुओं का महाकुम्भ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए। वहां त्रिवेणी है, संगम है, महाकुम्भ है...न तुम्हें संतों से कोई लेना देना न कोई कथा सुननी तो तुम्हारा वहां क्या काम। जब राम से कोई काम नहीं है तो राम के काम से क्या काम हो सकता है।
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कवर्धा में मंदिर से जुड़े एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। यहां छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने उनका स्वागत किया।