छत्तीसगढ़ के फिल्म स्टार और BJP के नेता राजेश अवस्थी का निधन, आज रायपुर में होगा अंतिम संस्कार

Update: 2025-02-03 03:15 GMT

Rajesh Awasthi Passed Away 

Rajesh Awasthi Passed Away : रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (Chhattisgarhi Film Industry) के लोकप्रिय अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश अवस्थी (Rajesh Awasthi) का निधन हो गया है। रविवार रात उन्हें हार्ट अटैक आया। राजेश अवस्थी की उम्र महज 42 वर्ष थी। उनका निधन छत्तीसगढ़ के फिल्म और राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है। 

जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को उनका अंतिम संस्कार रायपुर के श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके निधन से न केवल छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि बीजेपी और प्रदेश की जनता को गहरा दुख पहुंचा है। राजेश अवस्थी बीजेपी के लिए एक सक्रिय नेता थे और उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की भी अगुवाई की थी। उनके निधन से पार्टी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की गहरी लहर है।

राजेश अवस्थी रविवार रात को गरियाबंद में नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Elections) का प्रचार करने गए थे। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे इस दुनिया को छोड़ गए। उनके निधन की खबर जैसे ही प्रदेश में फैली, भाजपा (BJP) और छॉलीवुड (Chhollywood) दोनों ही जगह शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai), मंत्री और अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

राजेश अवस्थी, बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक (State Convenor) भी थे और उनकी यह भूमिका पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। वे फिल्म विकास निगम (Film Development Corporation) के अध्यक्ष भी रह चुके थे और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (Chhattisgarhi Film Industry) के एक प्रमुख चेहरा थे।

राजेश अवस्थी ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कई सुपरहिट भूमिकाएं निभाईं। टूरा चायवाला , मायारु बाबू, मया 2 , माया दे दे माया ले ले, परशुराम, किरिया जैसी फिल्मों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाएं थी। इसके अलावा, उन्होंने एक वेब सीरीज "अनारकी" में भी अभिनय किया, जिसमें बॉलीवुड के नामी कलाकारों के साथ उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अतिरिक्त, एंथॉलॉजी फिल्म "लंतरानी"  में भी उनका योगदान रहा।

Tags:    

Similar News