कोयला घोटाले में ED का बड़ा एक्शन: सूर्यकांत, रानू, बिश्नोई, रामगोपाल सहित 11 की 49.73 करोड़ की संपत्ति जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए कोल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। घोटाले में शामिल सूर्यकांत तिवारी एवं अन्य लोगों की 49.73 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है। इस मामले में सूर्यकांत तिवारी सहित 11 लोग जेल में हैं। इसके पहले भी ईडी ने 270 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा हैं कि कोयला घोटाले के आरोपी सूर्यकान्त तिवारी समेत अन्य गिरिफ्तार लोगों की 100 से अधिक चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है, जिसमें बैंक बैलेंस, वाहन, नकदी, गहने और जमीन शामिल है। संबंधित जब्ती पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है। निदेशालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ के कोल घोटाले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार हैं। विशेष न्यायालय में 26 आरोपियों के खिलाफ 3 अभियोजन शिकायत दायर की गई है।
ये संपत्ति निलंबति आईएएस रानू साहू, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई राज्य प्रशासनिक सेवा की आधिकारी सौम्या चौरसिया, तत्कालीन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के ओएसडी जय प्रकाश मौर्य, कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल, राम प्रताप सिंह, विनोद तिवारी, पूर्व विधायक चंद्र देव प्रसाद राय और भिलाई विधायक देवेंद्र याादव की है।
ईडी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इस अवैध धन का उपयोग सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने के लिए किया गया था। जिसमें पीओसी का भी हिस्सा शामिल था। यह पैसा चुनाव पर खर्च किया गया। शेष धनराशि का उपयोग विभिन्न चल और वस्तुओं के अधिग्रहण के लिए किया गया था।