देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 54044 नए पॉजिटिव केस, 76 लाख के पार कुल मामले

Update: 2020-10-21 07:52 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार पहले की तुलना में धीमी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 54,044 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आपको बता दें कि कल इसकी संख्या 84 दिनों के बाद 50 हजार के नीचे गई थी। कल कुल 47 हजार नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक इस महामारी के कुल 76,51,108 मामले सामने आ चुके हैं।आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में कुल 717 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,15,914 हो गई है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश में अभी 7,40,090 एक्टिव केस हैं। इस मामले में बीते 24 घंटे में 8448 की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही अभी तक 67,95,103 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीते 24 घंटे में 61,775 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

Tags:    

Similar News