नवजोत सिद्धू ने किसान आंदोलन के समर्थन में घर पर कला झंडा लगाया

Update: 2021-05-25 07:11 GMT

अमृतसर। पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने अान अपने अमृतसर और पटियाला स्थित घरों पर काले झंडे लहराए।  पटियाला में सिद्धू ने पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ मिलकर अपनी कोठी पर काला झंडा लहराया। जबकि अमृतसर में सिद्धू की कोठी पर उनकी पुत्री रुबिया ने काला झंडा लहराया।

इससे पहले सिद्धू ने ट्वीट किया था कि किसानों को अपनी फसलों पर मात्र अपने अधिकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य चाहिए। किसानों को किसी कर्जमाफी की जरूरत नहीं है। किसान कर्ज में हैं क्योंकि फसल की लागत, फसल की कीमत से अधिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना सिद्धू ने एक बार फिर उन पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पूंजीपति दोस्तों के विपरीत किसानों को लोगों का पैसा नहीं चाहिए। किसानों को अपनी सही आमदनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News