महाराष्ट्र के नवनियुक्त गृहमंत्री पाटील ने संभाला कार्यभार, कहा - पुलिस बल को सक्षम बनाना उद्देश्य
मुंबई। महाराष्ट्र के नवनियुक्त गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि उनका पहला प्रयास पुलिस बल को सक्षम बनाना और पारदर्शक साफ सुथरा प्रशासन देने का रहेगा। दिलीप वलसे पाटील ने मंगलवार को गृहमंत्री का पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर नवनियुक्त गृहमंत्री वलसे पाटील ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह साफ सुथरा प्रशासन देने के लिए वर्तमान और पूर्व पुलिस अधिकारियों से नियमित चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय महाराष्ट्र में कोरोना जैसा संकटकाल है, ऐसे समय में गृह मंत्रालय का कामकाज संभालना चुनौतीपूर्ण है। उनका प्रयास रहेगा कि पुलिस वालों को रहने की उचित व्यवस्था हो सके और ताकि महिलाओं के लिए 'शक्ति' जैसे सशक्त कानून जल्द बन सके। यह विधेयक मंडल विधान की संयुक्त समिति में विचाराधीन है वहां से पास होने के बाद विधान मंडल के दोनों सदनों में पास होने के बाद यह कानून बनेगा।
वलसे पाटील ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री पर आरोप लगने की वजह से हाईकोर्ट के निर्णय के बाद उन्हें पद से हटना पड़ा है। इस तरह के बहुत से आरोप भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मंत्रियों पर भी लगे थे लेकिन इस मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच काे आदेश दिया है तो राज्य सरकार इस निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि इस समय नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच चल रही है। राज्य सरकार का इन जांच संस्थाओं को पूरा सहयोग रहेगा।
वलसे पाटील ने कहा कि राज्य में पुलिस विभाग के प्रशासकीय कामकाज में वे किसी भी कीमत पर हस्तक्षेप नहीं करेंगे लेकिन अधिकारियों की राजनीतिक दलों में रहने वाली आस्था को भी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि आम जनता के बीच पुलिस बल का विश्वास अधिकाधिक हो और राज्य की महिलाएं, बच्चों सहित सभी नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। गृहमंत्री का पदभार ग्रहण करते समय दिलीप वलसे पाटील ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के प्रति आभार व्यक्त किया।