SRH vs PBKS: आईपीएल में Abhishek Sharma का तूफान, सिर्फ 40 गेंदों में जड़ दिया शतक, तोड़ डाले रिकॉर्ड्स...

Abhishek Sharma Century
Abhishek Sharma Century: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चल रहे मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया। ट्रेविस हेड के साथ उनकी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।
अभिषेक शर्मा की ऐतिहासिक पारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने धमाकेदार खेल से इतिहास रच दिया। पहले उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए महज 40 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया। इस तूफानी पारी के दौरान अभिषेक ने 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी शानदार पारी को देखकर स्टेडियम में खड़े होकर तालियां बजाई गईं और उनका अभिवादन किया गया।
Superb 🔥
— Pankaj Bhatt (@PankajBhattIND) April 12, 2025
A scintillating CENTURY for Abhishek Sharma in just 4⃣0⃣ deliveries 🤩#SRHvPBKS pic.twitter.com/TW5OlSFfXl
सबसे तेज़ शतक लगाने वालों की लिस्ट में अभिषेक शर्मा का नाम भी जुड़ा
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ केवल 40 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इस धमाकेदार पारी के साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जगह बना ली है। इस लिस्ट में टॉप पर हैं क्रिस गेल, जिन्होंने 2013 में आरसीबी की ओर से सिर्फ 30 गेंदों में शतक ठोका था। इसके बाद यूसुफ पठान (37 गेंद), डेविड मिलर (38 गेंद), ट्रैविस हेड (39 गेंद), प्रियांश आर्य (39 गेंद) और अब अभिषेक शर्मा (40 गेंद) का नाम शामिल है।