LSG vs GT Highlights: शार्दुल-पूरन की जोड़ी ने पलटा मैच, गुजरात की जीत पर लगाया ब्रेक, लखनऊ ने 6 विकेट से दी मात...

Update: 2025-04-12 14:41 GMT
LSG vs GT IPL Match Result

LSG vs GT IPL Match Result

  • whatsapp icon

LSG vs GT IPL Match Result: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। एडेन मार्करम और निकोलस पूरन की धमाकेदार पारियों ने मैच को एकतरफा बना दिया, लेकिन आखिरी ओवर ने मैच में जबरदस्त रोमांच ला दिया। जीत के लिए जरूरी 6 रनों में से पहले सिंगल और फिर आयुष बदोनी के चौके-छक्के ने लखनऊ को यादगार जीत दिला दी।

पंत-मार्क्रम की विस्फोटक शुरुआत

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। कप्तान ऋषभ पंत और ऐडन मार्क्रम की जोड़ी ने पॉवरप्ले में ही टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों पर दबाव बनाया और गुजरात की खराब फील्डिंग का भी भरपूर फायदा उठाया। लखनऊ ने बिना कोई विकेट गंवाए पहले 6 ओवर में 61 रन जोड़ डाले। हालांकि 7वें ओवर में पंत बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

मार्क्रम की तूफानी फिफ्टी से लखनऊ को मिली मजबूती

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भी ऐडन मार्क्रम ने लखनऊ की पारी को पूरी आक्रामकता के साथ आगे बढ़ाया। उन्होंने हर दिशा में शॉट लगाए और गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। मार्क्रम ने सिर्फ 31 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वह 12वें ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हुए, लेकिन तब तक लखनऊ सुपर जायंट्स जीत की मजबूत राह पर पहुंच चुकी थी। उस समय टीम को जीत के लिए महज 53 गेंदों में 58 रन की जरूरत थी।

निकोलस पूरन की धमाकेदार वापसी

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने मैदान पर आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोकते हुए मैच का रुख पूरी तरह लखनऊ के पक्ष में मोड़ दिया। चौके-छक्कों की बारिश करते हुए पूरन ने सिर्फ 34 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका शामिल रहा।

इस जबरदस्त प्रदर्शन से उन्होंने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि ऑरेंज कैप भी दोबारा हासिल की जो कुछ समय पहले साई सुदर्शन के पास चली गई थी। पूरन 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट हुए, जब लखनऊ को जीत के लिए सिर्फ 26 रन चाहिए थे।

गिल-सुदर्शन की मजबूत शुरुआत पर फिरा पानी

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शुरुआत की। शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। बता दें शुरुआती गति को बनाए रखने में गुजरात का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह नाकाम रहा। अंतिम 8 ओवरों में टीम केवल 60 रन ही बना सकी और स्कोर 180 पर सिमट गया, जबकि शुरुआत देखकर 210+ का स्कोर बनना चाहिए था।

लखनऊ के गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लेकर वापसी कराई। वहीं दिग्वेश सिंह सबसे किफायती साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान शार्दुल ने टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए।

Tags:    

Similar News