SRH vs PBKS Highlights: अभिषेक के शतक से हैदराबाद ने रचा इतिहास, 246 रन चेज कर IPL में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत...

SRH vs PBKS Highlights
SRH vs PBKS Full Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया। टीम ने पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 246 रन के विशाल लक्ष्य को महज 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया और सिर्फ 63 गेंदों में 141 रन ठोक दिए।
अभिषेक और हेड की तूफानी शुरुआत
246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत दी। अभिषेक ने तो महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। वहीं हेड ने 32 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी बनाई। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल हो गया था, क्योंकि दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन शॉट्स और तेज़ी से रन बनाए। हालांकि, हेड को 13वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने कैच आउट कर दिया। हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 9 चौके शामिल थे।
अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक
हेड के आउट होने के बाद भी अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का तूफान नहीं थमा। उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और फिर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर धावा बोलना जारी रखा। वे 17वें ओवर में आउट हुए, जब सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 222 रन था और टीम जीत के बेहद करीब थी। अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके लगाए। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में IPL के सबसे बड़े रन चेज का इतिहास
हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 245 रन तक पहुंचाया।
इसी दौरान आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स से जुड़ा हुआ था। बता दें पिछले साल, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 262 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था। दिलचस्प यह है कि IPL के दोनों सबसे बड़े रन चेज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीमों के खिलाफ हुए हैं, जो क्रिकेट इतिहास में एक अनोखी और दिलचस्प बात बन गई है।