स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दी सलाह ,कोरोना संक्रमितों की टीबी की भी जांच करें
नईदिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए क्षय रोग (टीबी) की जांच और परीक्षण की सिफारिश की है। वहीं राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे अगस्त तक बेहतर निगरानी और टीबी एवं कोरोना के मामलों का पता लगाने के प्रयासों में एकरूपता लायें।
बता दें की हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना मरीजों में टीबी के लक्षणों की वृद्धि की जानकारी दी। इसी तरह के रोजाना दर्जनभर से अधिक मामले सामने आने से सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। बता दें की कोरोना प्रतिबंधों के प्रभाव के चलते 2020 में टीबी के मामलों में लगभग 25 फीसदी की कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर सरकार इसे लेकर सतर्क हो गई है। टीबी के रोगाणु निष्क्रिय अवस्था में मानव शरीर में मौजूद हो सकते हैं। किसी भी कारण से व्यक्ति की प्रतिरक्षा कमजोर होने पर इसके रोगाणु में कई गुणा बढ़ोतरी होने की क्षमता होती है।