स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी : कोरोना की तीसरी लहर मौसम का पूर्व अनुमान नहीं
5 राज्यों में 70 प्रतिशत से अधिक मरीज
नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मामलों में 6 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है। देश में आ रहे कुल मामलों में 70 प्रतिशत से अधिक मामले पांच राज्यों से आ रहे हैं। केरल (30.3 प्रतिशत), महाराष्ट्र (20.8), तमिलनाडु (8.5), आंध्र प्रदेश (7.3) और ओडिशा से 6.5 प्रतिशत मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 31,443 मामले दर्ज़ हुए हैं। पिछले हफ़्ते से कोरोना मामलों में 6% की कमी देखी गई हैं। देश में अब सिर्फ़ 73 ज़िले ऐसे हैं, जहां 100 से ज़्यादा कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे। कोविड के नए पैकेज के अंतर्गत करीब 20,000 नए ICU बेड तैयार किए जाएंगे। इसमें से 20% बेड पीडियाट्रिक बेड होंगे। हर ज़िले में एक पीडियाट्रिक यूनिट भी बनाई जाएगी। इस पैकेज के अंतर्गत 8,800 से अधिक एंबुलेस की अलग से व्यवस्था की जाएगी।
30.66 करोड़ लोगों को पहली डोज
लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 30.66 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई और 7.49 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी गई है।
सावधानी बरतने से नहीं आएगी तीसरी लहर -
लव अग्रवाल ने कहा कि देश में तीसरी लहर को मौसम के पूर्वानुमान की तरह लोग ले रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और कोरोना से बचाव के तरीकों को नहीं अपना रहे हैं। अगर लोग सावधानी बरतें तो हो सकता है कि तीसरी लहर आए ही नहीं।