गलवान घाटी से सैनिकों के हटने और तनाव कम होने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे लोग : चिदंबरम
नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) से सेनाओं के हटने के मुद्दे पर चीनी प्रशासन के साथ दूसरे चरण की बातचीत की रपटों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि लोग इस पूरी प्रक्रिया और इसकी प्रगति पर नजर रखेंगे। चिदंबरम ने शुक्रवार को किए गए ट्वीट में कहा, "हम आमतौर पर सैनिकों के हटने और तनाव कम होने से खुश होते हैं..लोग इस प्रक्रिया और प्रगति पर कड़ी नजर रखेंगे। लेकिन हमें याद रखना है कि घोषित लक्ष्य 5 मई, 2020 की यथास्थिति की बहाली है।"
भारतीय और चीनी सेना के अधिकारी पूर्वी लद्दाख में पैंगांग झील और देपसांग क्षेत्र में पीछे हटने के लिए दूसरे चरण की वार्ता करेंगे।
सरकार ने गुरुवार को बताया कि दोनों देशों के प्रतिनिधि टैंक आदि व अतिरिक्त सेना को अग्रिम चौकी से हटाने के लिए वार्ता करेंगे।