राज्यों को टीके की उपलब्धता को देखते हुए अपनी रणनीति तैयार करनी चाहिए डॉ. पॉल
नईदिल्ली। राज्यों में टीके की कमी पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि वैक्सीन के उत्पादन में धीरे-धीरे तेजी लाई जा रही है। जल्दी ही पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध होगी।राज्यों में टीके की कमी के कारण बंद होते सेंटर पर डॉ. पॉल ने कहा कि राज्यों को 15 दिन पहले ही टीके की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाती है।
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के मद्देनजर ही कार्यनीति बनानी चाहिए।डॉ. पॉल ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग 100 मीटर की रेस नहीं है, यह अभी लंबी चलने वाली लड़ाई है। इसलिए राज्य सरकारों को टीके की उपलब्धता को देखते हुए अपनी रणनीति तैयार करनी चाहिए। टीके के उत्पादन में धीरे- धीरे बढ़ोतरी हो रही है। उम्मीद है कि उत्पादन बढ़ने के साथ इस काम और गति आएगी।