कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के नीमता की रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा शोभा मजूमदार की आखिरकार मौत हो गई। गत 26 फरवरी को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बेरहमी से मारा पीटा था। शोभा के बेटे गोपाल मजूमदार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हमले में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गोपाल को भी मारा पीटा था और बचाने पहुंची मां को जमीन पर पटक कर बेरहमी से बर्बर तरीके से पीटा गया था। उनका पूरा चेहरा सूज गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ममता बनर्जी पर सवाल खड़े किए थे और पूछा था कि आखिर 80 साल की वृद्धा से तृणमूल को किस बात का डर था? लंबे इलाज के बाद आखिरकार सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया है। इसे लेकर राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने पूछा है कि ममता बनर्जी के पास आखिर बंगाल की इस बूढ़ी मां के लिए संवेदना के शब्द क्यों नहीं हैं?
टीएमसी ने दी सफाई -
उधर तृणमूल कांग्रेस की ओर से सांसद सौगत रॉय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वृद्धा की तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। इसका तृणमूल से कोई लेना देना नहीं है। केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह से लज्जाजनक है। इस घटना को लेकर महिला सीएम ने एक शब्द नहीं कहा है। इससे पूरा देश स्तब्ध है। विगत तीन-चार दिनों में हत्या लीला चल रही है। कहीं कोई गिरफ्तारी नहीं हो रही है। किसी हत्या के मामले की जांच नहीं हुई है।
अमित शाह ने जताया दुःख -
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घायल महिला के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "बंगाल की बेटी शोभा मजुमदार जी के निधन से दुखित हूं, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था। उसके परिवार को यह दर्द और घाव लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा। बंगाल कल हिंसा मुक्त भारत के लिए लड़ेगा, बंगाल हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा।"
जेपी नड्डा ने किया शोक व्यक्त -
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "नीमता की वृद्ध मां शोभा मजूमदार जी की आत्मा को भगवान शान्ति प्रदान करें। बेटे गोपाल मजूमदार के भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण उनको अपनी जान गंवानी पड़ी। उनका बलिदान सदैव याद किया जाएगा। ये भी बंगाल की मां थीं, बंगाल की बेटी थीं। भाजपा हमेशा मां और बेटी की सुरक्षा हेतु लड़ती रहेगी।"