उत्तर प्रदेश के अमरोहा सहित कई जिले राडार पर

एटीएस व एनआईए ने बढ़ाई सक्रियता

Update: 2020-06-23 01:00 GMT

नई दिल्ली। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी आतंकी संगठन अपने मकसदों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपनी हरकतों से वाज नहीं आ रहे हैं। इसके लिए कई आतंकी संगठन भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए साजिशें रच रहे हैं। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी को दहलाना शामिल है। उनके इन्हीं मंसूबों पर पानी फेरने के लिए खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गईं हैं। दिल्ली में किसी तरह प्रवेश करने वाले आतंकियों को आगे जाने से रोकने के लिए खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों को अपनी निगरानी में ले लिया है। इसी कड़ी में एक यूनिट अमरोहा पहुंची है।

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकले कई तब्लीगी प्रदेश के मेरठ व अमरोहा जैसे नगरों में शरण पाए थे। खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी इन्हीं स्थलों में शरण ले सकते हैं। इससे पहले भी अमरोहा में आतंकियों के शरणदाता पकड़े जा चके हैं। इसी आशंका के मद्देनजर अमरोहा को राडार पर ले लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने भी खुफिया एजेंसियों के नक्शे कदम पर चलकर पुलिस व प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैद रहने केा कहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने गजब की तत्परता दिखाते हुए कश्मीर से आतंकी जाकिर मूसा के खासमखास सहयोगी सलमान को धरने के बाद प्रदेश में तेजी सेसक्रियता बढ़ाई है। इससे पहले एनआईए व एटीएस ने छापा मारकर अमरोहा से ही आतंकी सरगनाओं को पकड़ा था। एनआईए ने इसी कड़ी में मेरठ, मुजफ्फरनगर, व बिजनौर के अलावा दिल्ली से कई संदिग्धों को पकड़ा था। इसलिए अमरोहा आतंकियों के निशाने पर है।

उधर, दिल्ली पुलिस दिल्ली के अलावा दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश सेे होने वाली आवाजाही पर गहरी नजर गढ़ाए है। दिल्ली पुलिस सू़त्रों के मुताबिक जिन स्थानों पर आतंकी शरणदाता हैं वहां जिलेवार पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। दिल्ली पुलिस के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है। और शरणदाताओं के ठिकानों से लेकर उनके नेटवर्क तलाश रही है।

Tags:    

Similar News