Raipur Double Murder: न्यू ईयर से पहले रायपुर में डबल मर्डर, चाकूओं से गोदकर की दो युवकों की हत्या

Update: 2024-12-31 06:35 GMT

Raipur Double Murder : रायपुर। नए साल के आगमन से पहले ही छत्तीसगढ़ की राजधानी में दो हत्या से सनसनी फ़ैल गई है। रायपुर के गोराभांटा इलाके में दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान कृष्णा यादव और सचिन बडोले के रूप में की गई है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, नए साल आने की ख़ुशी में आठ से दस युवक बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने आकर कृष्णा यादव और सचिन बडोले के साथ बहसबाजी करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपियों ने गुस्से में कृष्णा यादव और सचिन बडोले पर धारदार हथियार से कई वार किये। इसके चलते दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया की, मामले की जांच की जा रही है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ भी जारी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है।

बता दें कि, इससे पहले भी रायपुर में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था। 19 नवम्बर को रायपुर के विधानसभा इलाके में शराब भट्टी के बाहर 3 बदमाशों ने हरीश साहू और रोहित सागर नामक दो युवकों की पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर हत्या की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। 

Tags:    

Similar News