सोनी ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट के साथ विलय समझौता रद्द किया

Update: 2024-01-22 21:04 GMT

नई दिल्ली (New Delhi)। सोनी ग्रुप (Sony Group) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी) (Zee Entertainment Enterprises Limited (G)) के साथ 10 अरब अमेरिकी डॉलर (10 billion us dollars) के विलय समझौते को रद्द (merger agreement canceled) कर दिया है। सोनी ग्रुप ने इस संबंध में जी को पत्र भेजकर विलय प्रक्रिया को समाप्त करने जानकारी दी है। सोनी के इस फैसले से पिछले दो साल से जारी विलय की प्रक्रिया खत्म हो गई है।

जी एंटरटेनमेंट ने सोमवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने जी एंटरटेनमेंट के साथ होने वाले विलय समझौते को समाप्त कर दिया है। जी के मुताबिक सोनी ने जी एंटरटेनमेंट से टर्मिनेशन फ़ीस के तौर पर 748 करोड़ रुपये की मांग की है। सोनी और जी के बीच होने वाले इस समझौते से 10 अरब अमेरिकी डॉलर का मीडिया उद्यम बनकर खड़ा होने की उम्मीद थी।

सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने 22 दिसंबर, 2021 को इस समझौते का ऐलान किया था। सोनी ने जी के साथ इस समझौते को खत्म करने की वजह विलय समझौते की शर्तों को पूरा नहीं करना बताया है।

Similar News