अडानी ग्रुप के साथ बैंक और LIC के शेयरों में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 874 अंक लुढ़का

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,330.90 के स्तर पर बंद हुआ;

Update: 2023-01-27 13:16 GMT

नईदिल्ली।  हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही। आपने वो कहावत सुनी होगी की हम तो डूबेंगे सनम लेकिन तुम्हें भी ले डूबेंगे ये कहावत आज शेयर बाजार के लिए सही सिद्ध हुई है।  शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर बंद हुआ। अडाणी समूह की कंपनियों एवं बैंक और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली के साथ विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने से सेंसेक्स 874 अंक लुढ़क गया। 

अडानी ग्रुप के शेयरों पर आज दबाव देखने को मिला। ग्रुप के शेयरों में शुरुआती कारोबारी कारोबार में ही 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिलीं। ये गिरावट ऐसे समय में आई है, जब अडानी ग्रुप पर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की है, हालांकि इस रिपोर्ट को ग्रुप की ओर से खारिज किया गया है और इसका उद्देश्य नुकसान पहुंचाने वाला बताया है।

 अनुचित कारोबार के आरोप -  

दरअसल, दो दिन पहले ही अमेरिकी निवेश शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर इस समूह पर अनुचित कारोबार से संबंधित गंभीर आरोप लगाए थे।अडाणी ग्रुप पर इसका बड़ा असर पड़ा है।शेयर बाजार बंद होने तक अडानी इंटरप्राइजेज 18.31%, अडाणी पोर्ट्स 15.24%, अडाणी विल्मर और अडाणी पावर 5-5% गिरा। अडाणी ग्रुप द्वारा हाल ही में खरीदी गई कंपनियों अंबुजा सीमेंट 16.67%, ACC 12.27% और NDTV का शेयर 4.99% गिरा है। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस और अडाणी ग्रीन एनर्जी में 20-20% की गिरावट रही। अडानी की नेटवर्थ में बुधवार को आरोप लगने के बाद से अब तक 10 फीसदी की गिरावट आई है।  ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी को 1.32 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अडाणी की कंपनियों की मार्केट कैप भी कम हुई है, जिसके चलते निवेशकों को 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,330.90 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 287.60 अंक यानी 1.61 फीसदी फिसलकर 17,604.35 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,230.36 अंक तक गिरकर 58,974.70 अंक पर भी आ गया था।

बैंकों को हुआ तगड़ा नुकसान - 

सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई।  दरअसल, अडानी ग्रुप ने कई सरकारी बैंकों से लोन ले रखा है। ऐसे में अडानी ग्रुप के शेयर गिरने से लोन देने वाली इन बैंकों के भी शेयर गिर गए।  आज की गिरावट में बैंक निफ्टी में 3. 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं  भारतीय जीवन बिमा निगम के शेयरों में भी आज 3.40 फीसदी की गिरावट देखी गई।  

इन शेयरों में बढ़त - 

हालांकि, बाजार में जारी तगड़ी बिकवाली के बीच टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर बढ़त लेने में सफल रहे। मुनाफे की स्थिति में लौटी टाटा मोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक 6.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी बढ़त ली।इससे पहले बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 770 से ज्यादा अंक गिरकर 60,331 के स्तर पर बंद हुआ।एनएसई का निफ्टी भी 209 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News