सिलिकॉन वैली बैंक को फर्स्ट सिटीजन्स ने खरीदा , 119 अरब डॉलर में हुई डील
यह डील 119 अरब डॉलर में हुई
अमेरिका ; वित्तीय संकट से जूझ रहे अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक को अपना खरीदार मिल गया है। सिलिकॉन वैली बैंक को फर्स्ट सिटीजन्स ने खरीद लिया। यह डील 119 अरब डॉलर में हुई / इस बैंक के डूबने के बाद फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को इसका रेगुलेटर नियुक्त किया गया था।
फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि फर्स्ट सिटीजन्स बैंक और ट्रस्ट ने सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉजिट्स और लोन को खरीदने के लिए अपनी सहमति दे दी है। बयान के मुताबिक इस बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए फर्स्ट सिटीजन्स बैंकशेयर इंक ने इसे फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से खरीद लिया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद वैश्विक बैंकिंग संकट दुनिया के अन्य देशों में पांव पसारने लगा है। एसवीबी के बाद सिग्नेचर बैंक और क्रेडिट स्विस जैसे बड़े बैंकों में वित्तीय संकट की खबरें सामने आ चुकी हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोप का एक और बैंक डूबने की कगार पर पहुंच गया है।