निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड, मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार पर दबाव

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडालको इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.72 प्रतिशत से लेकर 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।;

Update: 2024-02-21 06:53 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बनता नजर आ रहा है। कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। निफ्टी ने ओपनिंग के साथ ही ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार गिर कर कुछ समय के लिए लाल निशान में भी पहुंच गया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत और निफ्टी 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडालको इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.72 प्रतिशत से लेकर 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, बीपीसीएल और एक्सिस बैंक के शेयर 1.89 प्रतिशत से लेकर 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,037 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,326 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 711 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 11 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 210.08 अंक की मजबूती के साथ 73,267.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 72,980.58 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने हरे निशान में वापसी कर ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 73.11 अंक की मजबूती के साथ 73,130.51 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 51.90 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 22,248.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। लेकिन बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में 22,189.80 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर थोड़ी ही देर में इस सूचकांक को हरे निशान में पहुंचा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 14.70 अंक की बढ़त के साथ 22,211.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 349.24 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,057.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 74.70 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की छलांग लगा कर 22,196.95 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Tags:    

Similar News