भारतीय बाजार पर ओपेक देशों में बनी सहमति का असर, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

Update: 2020-12-05 10:31 GMT
भारतीय बाजार पर ओपेक देशों में बनी सहमति का असर, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
  • whatsapp icon

नईदिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है।इसी कड़ी में आज शनिवार को एक बार फिर दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए। यहां पेट्रोल के दामों में 27 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।जिसके बाद पेट्रोल के दाम 82.86 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 83.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीँ डीजल के दामों में 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।इसके बाद डीजल के दाम 73.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। 

मुम्बई में पेट्रोल के दाम कल मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 89.78 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 79.93 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 86.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 78.69 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए और कोलकाता में पेट्रोल के भाव 26 पैसे बढ़कर 84.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 76.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 85.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 77.73 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।इसके साथ ही देश के सभी राज्यों एवं शहरों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़त्तरी का असर दिख रहा है।  

ओपेक देशों के बीच बनी सहमति का असर -

तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की वजह ओपेक (तेल उत्पादक देशों के संगठन) की हुई शुक्रवार को ही बैठक का परिणाम है। इस बैठक में ओपेक देशों के बीच उत्पादन कटौती पर सहमति बनी है।जिसका असर का कच्चे तेल की कीमतों पर नजर आ रहा है।  बता दें की ओपेक देशों के बीच जनवरी 2021 से 72 लाख बैरल प्रति दिन क्रूड उत्पादन में कटौती पर सहमति बनी है।


Tags:    

Similar News