मुंबई । विदेशी निवेशकों की लगातार भारी बिकवाली के बावजूद सोमवार को शेयर बाजारों के तेज बढ़त के साथ खुलने की संभावना है । रिजर्व बैंक ने भारतीय जीवन बीमा निगम को एचडीएफसी बैंक में 9.99 प्रतिशत तक खरीददारी करने की मंजूरी दे दी है । माना जा रहा है कि इस दिग्गज बैंक में पिछले सप्ताह भारी गिरावट के बाद जो शॉर्ट बने हैं , वह एलआईसी की खरीदारी के कारण कवर करने आ सकते हैं ।
एचडीएफसी बैंक की निफ्टी में 13 फीसदी और बैंक निफ्टी में 38 प्रतिशत का वैटेज है । इस बीच खबर है, कि अमेरिका में जीडीपी के शानदार आंकड़े आए हैं । ग्रोथ के लिहाज से यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था साबित हुई है । दिलचस्प बात यह है कि एफआईआई अभी भी खरीदारी के मूड में नहीं हैं । सिर्फ एक महीने में उन्होंने कैश मार्केट में 35,778 करोड़ के शेयर बेच दिए हैं । इस सप्ताह अंतरिम बजट भी है । बजट से पहले एक पुलबैक रैली की संभावना हो सकती है ।