उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 22 हजार करोड़ का मुनाफा
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद बजाज फाइनेंस 4.66 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा;
मुंबई। दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी के साथ बाजार में पिछले सप्ताह के चारों कारोबारी दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 22 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज के कारोबार की शुरुआत भी सपाट स्तर पर हुई थी। दिनभर बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत और निफ्टी 0.002 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। आज दिन भर के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही।
दूसरी तरफ, कैपिटल गुड्स, टेक और आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। आज के कारोबार में रियल्टी इंडेक्स 1.50 प्रतिशत और बैंक इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, आईटी इंडेक्स 0.70 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत गिर गए। दिग्गज शेयरों में दबाव के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदारी होती रही, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज ब्रॉडर मार्केट में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 22 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 317.99 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 317.77 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 22 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,645 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,878 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,895 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 172 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,062 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 963 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,099 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 73.84 अंक की मजबूती के साथ 66,082.99 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही शेयर बाजार में खरीदारों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 216.48 अंक की मजबूती के साथ 66,225.63 अंक तक पहुंचा। बिकवाली का दबाव बनने पर ये 245.12 अंक का गोता लगा कर 65,764.03 अंक तक लुढ़क भी गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 14.54 अंक की मामूली बढ़त के साथ 66,023.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 3.95 अंक की मामूली तेजी के साथ 19,678.20 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच जारी खींचतान की वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। लिवाली के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 59.90 अंक की तेजी के साथ 19,734.15 अंक के स्तर तक छलांग लगाई। बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 72.70 अंक की कमजोरी के साथ 19,601.55 अंक तक लुढ़क भी गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 0.30 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 19,674.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद बजाज फाइनेंस 4.66 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.60 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.18 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.15 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.98 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.87 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.59 प्रतिशत, इंफोसिस 1.47 प्रतिशत और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।