मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन तेजड़ियों के नाम रहा। लगातार मंदी की मार झेलने के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स 1.3 फीसदी की छलांग के साथ 641.72 अंक चढ़कर 49858.24 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 186.15 अंक चढ़कर 14744 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार बंद होने के पहले आज का पूरा सत्र उतार चढ़ाव से भरा रहा लेकिन एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर से मिले उत्साह के बल पर पूरे शेयर बाजार में ओवरऑल तेजी का रुख बना। परिणामस्वरूप आने वाले कारोबारी सप्ताह के लिए सकारात्मक संकेत देते हुए शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में कमोबेश हर सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीददारी हुई। बाजार बंद होने के समय हर सेक्टर में बढ़त के हरे निशान नजर आ रहे थे। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.35 फीसदी चढ़कर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में जहां 1461 शेयरों के भाव में तेजी नजर आई, वहीं 1418 शेयर बाजार में लुढ़कते हुए दिखे जबकि 200 शेयरों के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज निफ्टी में अच्छी तेजी दिखाने वाले शेयर में एनटीपीसी, एचयूएल, जेएसडब्लू स्टीलस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और यूपीएल रहे, जबकि एल एंड टी, कोल इंडिया, टेक महिन्द्रा, बजाज ऑटो और टाइटन के शेयर को कारोबारी सत्र के दौरान नुकसान हुआ।