मुंबई। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और लॉकडाउन की आशंका के कारण आज शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। इसके कारण बीएसई का सेंसेक्स करीब 1700 अंक फिसल गया। बिकवाली के दबाव में दोपहर एक बजे एनएसई का निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट की वजह कोरोना की ताजा लहर और महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंका भी बताई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र में 14 दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस विषय पर आज मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार आपस में चर्चा करके फैसला लेने वाले हैं।
लॉकडाउन की आशंका की वजह से ही आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही सप्ताह बाजार खुलने के साथ ही भारी बिकवाली शुरू हो गई। इससे बाजार के प्रमुख सूचकांक बहुत ज्यादा गिर गए। आज बाजार खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनटों में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। शुरुआती 15 मिनटों में 190 शेयरों में भारी बिकवाली के कारण लोअर सर्किट लग गया। बाजार खुलने के सिर्फ 15 मिनट में ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.33 लाख करोड़ रुपये घटकर 202.29 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके पहले शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप 209.63 करोड़ रुपये था।
आज सुबह सुबह 9.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 1293 अंक का गोता लगाते हुए 2.61 फीसदी गिरकर 48298 के स्तर पर खुला। एनएसई का निफ्टी भी 376 अंक फिसलकर 2.53 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 14459 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद इसमें लगातार बिकवाली का ही दबाव बना रहा। हालांकि कुछ ब्रोकर्स को उम्मीद है कि आज का कारोबार बंद होने के पहले शॉर्ट सेल सौदों के निपटारे से कुछ शेयरों की लिवाली होगी, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली सुधार हो सकता है।