नई दिल्ली। आज से कुछ रूटों पर ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी हैं पर घरेलू शेयर बाजार खुलते ही पहले पटरी से उतर गया और कारोबार के अंत तक हिचकोले खाता रहा। दिनभर उथल-पुथल के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 190.10 अंक फिसल कर 31,371.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 9,196.55 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह 218 अंकों की गिरावट के साथ 31342.93 के स्तर पर सेंसेक्स खुला तो दोपहर पौने 2 बजे तक हिचकोले खाता रहा। एक समय यह दिन के सबसे निचले स्तर 30,844.66 पर आ गया, लेकिन बाद में शानदार रिकवरी की। निफ्टी भी आज 9168 के स्तर पर खुलकर एक समय 9,043.95 के स्तर पर आ गया पर बाद में इसमें भी रिकवरी देखने को मिली और यह 42.65 अंकों के नुकसान के बाद 9200 के नीचे बंद हुआ।
अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी में 0.46 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.22 फीसद, फार्मा में 0.65 फीसद और NIFTY PRIVATE BANK में 0.66 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। वहीं ऑटो सेक्टर में 0.51, एफएमसीजी में 0.71, आईटी में 0.69, मीडिया में 1.70, मेटल में 1.16, पीएसयू बैंक में 0.19 और रियलटी में 0.79 फीसद की बढ़त देखी गई।
शेयर बाजार में अब शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज दिन के निचले स्तर से 650 अंकों से ज्यादा सुधरा है। वहीं निफ्टी नीचे से करीब 170 अंक सुधर कर 9200 के ऊपर नजर आ रहा है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 22 पैसे मजबूत होकर 75.51 (अस्थायी) पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के साथ रुपया मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार के बंद स्तर से गिरावट के साथ 75.89 पर खुला। लेकिन बाद में शुरूआती नुकसान से उबरा और अंत में 22 पैसे की बढ़त के साथ 75.51 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.49 और नीचे में 75.95 तक गया। सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 75.73 पर बंद हुआ था।
दोपहर करीब 12 बजे की तुलना में अब शेयर बाजार में काफी सुधार देखने को मिल रहा है, हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में हैं और लाल निशान पर बने हुए हैं। सेंसेक्स अब 270 अंकों की गिरावट के साथ 31,291.22 के स्तर पर है। एक समय यह 30,844.66 के स्तर पर आ गया था। वहीं निफ्टी भी आज दिन के अपने निचले स्तर 9,043.95 से काफी ऊपर आ गया है। इस समय यह 67.30 अंकों के नुकसान के साथ 9,171.90 के स्तर पर है। वहीं डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की मजबूती के साथ रुपया 75.51 पर बंद हुआ।
अर्थव्यवस्था को खोलने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट हुई। इस दौरान जापान, हांगकांग, शंघाई और सिडनी के शेयर बाजारों में घाटे के साथ कारोबार हुआ। दूसरी ओर अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में मिलाजुला रुख देखने को मिला, जहां प्रौद्योगिकी और फार्मा शेयरों की बढ़त ने दूसरी जगह हुए नुकसान की भरपाई की।
ज्यादातर देशों में लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को खोलने के आशावाद ने संक्रमण की नई लहर को जन्म दिया है। दक्षिण कोरिया, चीन और अन्य जगहों पर संक्रमण बढ़ने से निवेशक चिंतित हैं। चीन ने बताया कि अप्रैल में भी उसकी ऑटो बिक्री में कमी आई है, लेकिन घाटे का अंतर कम होने से इस बात का संकेत मिलता है कि दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो बाजार महामारी से उबर रहा है। जापान का निक्केई-225 मंगलवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,366.48 पर बंद हुआ। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,927.13 अंक पर था। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/ एएसएक्स-200 सूचकांक 1.2 प्रतिशत टूटकर 5,396.60 पर आ गया। ताइवान, सिंगापुर और जकार्ता के शेयर बाजारों में भी गिरावट हुई, जबकि बैंकॉक में 0.5% की बढ़त हुई।
12 मई यानी आज से कुछ चुनिंदा रुटों पर ट्रेनें पटरी पर दौड़ीं तो आईआरसीटीसी के शेयर लगातार दूसरे दिन भी सरपट भागे। मंगलवार को भी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई में पांच प्रतिशत बढ़कर 1,368.70 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद अपर सर्किट लग गया।
शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों आज दिन के निचले स्तर के आसपास हैं। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर नुकासान में हैं तो वहीं निफ्टी 50 के 36 स्टॉक लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स 688.94 अंक यानी 2.18% लुढ़क कर 30,872.28 के स्तर पर आ गया है तो वहीं निफ्टी भी 189.15 अंक टूटकर 9,050.05 के स्तर पर है।
शेयर बाजार में गिरावट बरकरार है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स दिन के अपने निचले स्तर 30,869.98 से थोड़ा ऊपर आ चुका है। अब एक बार फिर यह 31000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। अभी सेंसेक्स 443.92 अंक या 1.41% की गिरावट के साथ 30,869.98 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी आज दिन का सबसे निचला स्तर 9,043.95 को देख चुका है। अभी यह124.60 (-1.35%) अंकों के नुकसान के साथ 9,114.60 के स्तर पर है।
अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज फार्मा सेक्टर में मामूली बढ़त दिख रही है। इसके आलावा निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियलटी, मीडिया, ऑटो, मेटल समेत सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सोमवार को सेंसेक्स 81.48 अंक फिसल कर 31,561.22 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 12 अंकों के नुकसान के साथ 9,239 के स्तर पर । बता दें अर्थव्यवस्था खुलने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार आज हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 387 अंकों की बढ़त के साथ 32030 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी अपने दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की, लेकिन बाजार ने सुबह की बढ़त गंवा दी।