छात्रों को तनाव मुक्त रखने में मददगार होंगे सेंटर फॉर हेप्पीनेस : केंद्रीय शिक्षा मंत्री

Update: 2021-03-30 10:54 GMT

मुंबई। देशभर के शिक्षण संस्थानों में "सेंटर फॉर हैप्पीनेस" स्थापित करने का आह्वान करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने कहा कि यह छात्रों को तनाव मुक्त रखने में मददगार होंगे। 

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) जम्मू में "आनंदम: सेंटर फॉर हैप्पीनेस" का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे, आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, आईआईएम जम्मू के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद कांबले, आईआईएम जम्मू के निदेशक प्रो. बिद्या शंकर सहाय, आनंदम के अध्यक्ष डॉ. अजिंक्य नवारेजी, आनंदम केंद्र के सलाहकार समिति के सदस्य, आईआईएम जम्मू के संकाय सदस्य एवं छात्र भी उपस्थित थे।

पोखरियाल ने "आनंदम: सेंटर फॉर हैप्पीनेस" की आवश्यकता को परिभाषित करते हुए कहा कि छात्रों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में खुशी को शामिल करना हमारे राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम हमारी शिक्षा प्रणाली को नालंदा और तक्षशिला काल के समय की तरह नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत "आनंदम: सेंटर फॉर हैप्पीनेस" भारत की शिक्षा प्रणाली को बदलने का लक्ष्य रखता है। उन्होंने देश के अन्य शिक्षण संस्थानों से भी 'हैप्पीनेस' के लिए अपने यहां केंद्र बनाने का आह्वान किया ताकि छात्रों को तनाव मुक्त जीवन जीने में मदद मिल सके।

इस केंद्र की समसामयिकता पर पोखरियाल ने कहा, आज की इस गतिशील दुनिया में जहां हम रोज नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं खासकर कि कोरोना जैसी महामारी के कारण पैदा हुई नई चुनौतियों के मद्देनज़र सभी को विशेष रूप से छात्रों को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाना और उन्हें इसे शारीरिक स्वास्थ्य के समान ही महत्व देने के लिए प्रोत्साहित करना बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में आईआईएम जम्मू में आनंद या ख़ुशी पर आधारित यह केंद्र पूरी तरह से मानसिक कल्याण के लिए समर्पित है एवं यह अपने आप में एक अनूठी पहल है और निश्चित रूप से यह अपनी स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करेगा।

Tags:    

Similar News