HDFC बढ़ते कदम स्कॉलरशिप : पढ़ाई के लिए एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता पाने का अवसर

Source - Buddy4Study;

Update: 2022-10-18 14:05 GMT

वेबडेस्क। एचडीएफसी बढ़ते क़दम स्कॉलरशिप एचडीएफसी बैंक द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को वित्तीय मदद देने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है।  इसका उद्देश्य गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई को सतत जारी रखने में मंद करना है। इस स्कॉलरशिप पाने की इच्छा रखने वाले छात्र बडी फॉर स्टडी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। 

इस स्कॉलरशिप योजना में ऐसे विद्यार्थी भी शामिल हैं जिनके परिवार किसी भी तरह के संकट से गुजर रहे हैं। इसके अलावा, इस कार्यक्रम के लिए चयनित उम्मीदवारों को अतिरिक्त सहायता भी मिल सकती है। इस योजना के तहत कक्षा 11वीं से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र भी आवेदन कर सकते है। इसमें चयनित छात्रों को वित्तीय सहायता के अतिरिक्त करियर परामर्श प्रोग्राम में शामिल होने का भी अवसर मिलेगा।  विशेष रूप से चयनित उम्मीदवारों को शैक्षणिक खर्चों को पूरा करने के लिए ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस,स्टेशनरी खरीदने आदि का खर्च मिलेगा। 


किसके लिए

कक्षा 11वीं, 12वीं/अंडर ग्रेजुएशन कोर्स (जनरल और प्रोफेशनल)/प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग के विद्यार्थियों के लिए 

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 

31 अक्टूबर , 2022

अधिक जानकारी के लिए buddy4study की वेबसाइट देखें - 

छात्र http://buddy4study.com की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

Tags:    

Similar News