नईदिल्ली/वेबडेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा शनिवार सुबह जेईई-मेन, 2023 सेशन-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। एनटीए की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेशन-2 का रिजल्ट तीन लिंक पर देखा जा सकता है। परीक्षार्थी आवेदन संख्या व जन्म तिथि के आधार पर जेईई-मेन के जनवरी व अप्रैल परीक्षा में तीनों विषयों का एनटीए स्कोर एवं दोनों सत्रों में बेस्ट स्कोर के आधार पर प्राप्त ऑल इंडिया रैंक को देख सकता है। परीक्षार्थियों को कैटेगरी के अनुसार रैंक भी दी गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार इस वर्ष 6 से 15 अप्रैल तक 12 पारियों में बीटेक के लिए हुई परीक्षा में लगभग 9.40 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से शीर्ष रैंक वाले 2.60 लाख परीक्षार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई घोषित किये गये हैं। साथ ही स्टेट टॉपर्स भी घोषित किये गये हैं। कोटा के कोचिंग संस्थानों में जेईई-मेन का रिजल्ट देखने का क्रम जारी है।
जेईई-एडवांस्ड के लिए कटऑफ-
एनटीए द्वारा आयोजित जेईई-मेन 2023 के जनवरी व अप्रैल सत्र रिजल्ट के बाद बीटेक के लिए 2.60 लाख परीक्षार्थी जेईई-एडवांस्ड 2023 देने के लिए क्वालिफाई होंगे। इसके लिए एनटीए ने कटऑफ जारी की है। इसके अनुसार सामान्य वर्ग (सीआरएल) में 90.7788642 परसेंटाइल, सामान्य ईडब्ल्यूएस कटऑफ 75.6229025, ओबीसी-एनसीएल कटऑफ 73.6114227, एससी में 51.9116027, एसटी में 37.2348772 तथा दिव्यांग वर्ग का कटऑफ 0.0013527 परसेंटाइल रहा।
कटऑफ में हुई वृद्धि-
केटेगरी 2022 2023
- सामान्य : 88.7548849 90.7788642
- ईडब्ल्यूएस: 63.1114141 75.6229025
- ओबीसी: 67.0090297 73.6114227
- एससीः 4 3.0820954 51.9116027
- एसटीः 26.771328 37.2348772
- दिव्यांग: . 0.0013527
जेईई-एडवांस्ड के लिए पंजीयन 30 अप्रैल से-
आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित जेईई-एडवांस्ड,2023 परीक्षा आगामी 4 जून रविवार को होगी। इसका पेपर-1 प्रातः 9 से 12 बजे एवं दूसरा पेपर दोपहर 2ः30 बजे से 17ः30 बजे तक होगा। जेईई-मेन से क्वालिफाई विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड,2023 के लिए 30 अप्रैल प्रातः 10 बजे से ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। यह पंजीयन 7 मई शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे। 29 मई से 4 जून तक इसके ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस वर्ष जेईई-मेन से 2.60 लाख विद्यार्थी विभिन्न कैटेगरी के अनुसार परसेंटाइल स्कोर पर जेेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई घोषित किये गये हैं। 28 जून को जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट -
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अपना जेईई मेन रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
- चरण 4: आपका जेईई मेन रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
- चरण 5: अपनी रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास रख लें.