नईदिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी- 2024 का पाठ्यक्रम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने नीट-यूजी 2024 का अपडेट सिलेबस जारी कर दिया है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 के उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट http://nta.ac.in पर पाठ्यक्रम देख सकते हैं।आधिकारिक नोटिस के अनुसार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के तहत एक स्वायत्त निकाय, अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने नीट-यूजी 2024 पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। इसे बड़े पैमाने पर जनता के संदर्भ के लिए एनएमसी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 05 मई 2024 को नीट-यूजी 2024 आयोजित करेगा। परिणाम जून 2024 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे।