भोपाल। कोरोना संकट शुरू होने के बाद से प्रदेश में बंद स्कूल 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए खुल गए। आज से सभी निजी और शासकीय स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कक्षायें शुरू हुई। महामारी को देखते हुए सभी स्कूलों में बहुत सावधानी बरती जा रही है। विद्यार्थियों को थर्मल स्केनिंग और सेनिटाइज करने के बाद स्कूलों में प्रवेश दिया गया।
महामारी को देखते हुए कई विद्यालयों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पढ़ाई जारी रखी है। पैरेंट्स के लिए ऑनलाइन पीटीएम आयोजित की जा रही है। जिसमें ऑनलाइन भाग ले सकते है। 10 वीं और 12 वीं की कक्षायें नियमित रूप ससे संचालित की जयेंगी। वहीँ कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के नामांकन का कार्य किया जाएगा।